गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपन्न हुई। बैठक में रेड क्रॉस समिति की वैधता, आजीवन सदस्यों की सत्यापित सूची एवं समिति के गठन को लेकर गंभीर चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2022 से पूर्व के आजीवन सदस्यों तथा 2022 के बाद से 2025 के मध्य तक बने नए आजीवन सदस्यों की सत्यापित सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी के गठन में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि समिति के गठन से पूर्व इन सभी सूचियों को सक्षम अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य होगा।इस संबंध में जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया कि आगामी 15 कार्य दिवसों के भीतर सभी संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पांडे, नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी ने समिति की पारदर्शिता और नियमितीकरण पर सहमति जताई।