
गाजीपुर – आज मंगलवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अभियान के अंतर्गत भाजयुमो द्वारा स्वशासी महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में एक युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में राजनीति की नई व्यवस्था और परंपरा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर बड़े फैसले पर जनता की राय लेने को प्राथमिकता देती है और “वन नेशन वन इलेक्शन” इसी सोच का हिस्सा है।
राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री की कैबिनेट, लोकसभा और राज्यसभा ने इस योजना को समर्थन दिया है और अब देशभर में जनता के बीच इस पर संवाद हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस विषय पर ‘नमो ऐप’ या पत्र लिखकर अपनी राय दें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व अन्य वक्ताओं ने भी इस अभियान की आवश्यकता और इसके राष्ट्रीय हित में होने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह ने किया तथा शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और वंदेमातरम् गायन से हुआ। इससे पहले एक पदयात्रा भी निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के नारे लगाए।
इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी, भाजयुमो कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्र उपस्थित रहे।