गाजीपुर ,- बलिया से लखनऊ जाते समय रविवार की देर शाम कासिमाबाद में मीडिया से बात करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर और दुखद घटना है। आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगों की हत्या की, जो मानवता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि अब सरकार पाकिस्तान और आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देगी।
अरुण राजभर ने दावा किया कि सेना को पूरी तरह से स्वतंत्र कर दिया गया है और जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर लाहौर तक भारत का कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि जनता में जितना आक्रोश है, उतना ही आक्रोश देश में भी है।
जाति जनगणना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुभासपा की वर्षों से मांग रही है। प्रधानमंत्री द्वारा इसके लिए जो ढांचा तैयार किया गया है, वह साहसिक निर्णय है। उन्होंने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की भी मांग की और कहा कि अब जिसकी जितनी संख्या होगी, उसे उतनी भागीदारी मिलेगी।
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस साथ मिलकर सरकार चला रहे थे, तब उन्हें जाति जनगणना की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि सुभासपा का जन्म ही अन्याय और शोषण के खिलाफ बगावत से हुआ है।
उन्होंने चेतावनी दी कि पीला गमछा सुभासपा की पहचान है और उसके अपमान का अधिकारी व कर्मचारी भलीभांति अंजाम जानते हैं। उन्होंने बताया कि बलिया में उनके एक कार्यकर्ता के मामले में दरोगा और एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
कासिमाबाद तहसील और थाने में फैले भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाया और कहा कि यदि कोई रिश्वत की मांग करता है तो उसका वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराएं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।