
गाजीपुर – ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अघोर पीठाधीश्वर पूज्य कपाली बाबा एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की महाआरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शायर बादशाह राही, हास्य कवि कुमार प्रवीण, नीरज श्रीवास्तव, विनय राय बबूरंग, अनंत देव पांडे सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से खूब तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर समाजसेवा के लिए बीरेंद्र सिंह, रामजस यादव और ज्योत्सना श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद शंकर श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
समारोह का समापन अबीर-गुलाल और आपसी सद्भाव के संदेश के साथ हुआ।
