गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में एक युवती के आरोपों से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, करकटपुर निवासी मेजर चौधरी पर गांव की एक युवती ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती ने शिकायत में कहा था कि मेजर ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया, अश्लील फोटो और वीडियो बनाए तथा अब शादी से इंकार कर दिया। पंचायत बुलाने पर भी वह नहीं आया।इन आरोपों से मानसिक रूप से टूटे मेजर ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव में घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह युवती पहले भी विवादों में रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 में इसी युवती के आरोप पर गांव के एक अन्य युवक बलिस्टर चौधरी को जेल जाना पड़ा था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है और तथ्यों की गहन छानबीन जारी है।