
गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर ग्राम सभा में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला माधुरी की सर्पदंश से मौत हो गई। वह अपने पति रमेश राजभर के साथ रात में भोजन करने के बाद सो रही थीं, तभी अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गाजीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पति रमेश राजभर, जो पांच बेटियों के पिता हैं और मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं, ने बताया कि इस हादसे ने उनकी दुनिया उजाड़ दी है। उन्होंने कहा कि अब उनके साथ दुख बांटने वाला कोई नहीं बचा है।
शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।