गाजीपुर। जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। गहमर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी ददन चौधरी (41) को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सायर थाना क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से वांछित था।पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी भदौरा स्टेशन से भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मनिया–सेवराई मार्ग पर नहर पुलिया के पास एम्बुश लगाया। थोड़ी देर में आरोपी दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने तमंचा निकालकर फायर किया। पुलिस ने कई बार आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन आरोपी गोलियां चलाता रहा।पुलिस ने आत्मरक्षा में सटीक निशाना साधते हुए गोली चलाई, जो सीधे आरोपी के पैर में लगी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से देशी तमंचा, कारतूस और खोखा (315 बोर) बरामद हुआ। घायल आरोपी को तुरंत सीएचसी भदौरा भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।