Friday, June 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: खेत बंटवारे की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि ने दी जान से...

गाजीपुर: खेत बंटवारे की मांग पर प्रधान प्रतिनिधि ने दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के हैंसी गांव में खेत के बंटवारे को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। गांव निवासी राघव पुत्र स्वर्गीय गुलाब राम ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने पाटीदारों के साथ खेत के बंटवारे के लिए ग्राम प्रधान पति अशोक कुशवाहा को फोन कर पंचायत में आने को कहा, तो प्रधान प्रतिनिधि ने उसे गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
राघव के अनुसार, उसका खेत पहले रेहन पर था, जिसे उसने हाल ही में छुड़वाया है। प्रधान प्रतिनिधि ने कुछ महीने पहले कहा था कि खेत छुड़वा लोगे तो बंटवारा कर दूंगा। लेकिन जब राघव ने फोन करके बंटवारे की बात की, तो प्रधान प्रतिनिधि ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि यह भी धमकी दी कि पुलिस प्रशासन से लाठी चलवाकर पिटवा दूंगा। इस धमकी भरे बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

https://twitter.com/pardaphaas/status/1921559477683175453


घबराए राघव ने मामले को गंभीर मानते हुए नोनहरा थाना में प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ तहरीर दी है।इस मामले में नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस प्रकरण को लेकर चर्चा का माहौल है और लोग प्रधान प्रतिनिधि के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button