
गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के हैंसी गांव में खेत के बंटवारे को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। गांव निवासी राघव पुत्र स्वर्गीय गुलाब राम ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने पाटीदारों के साथ खेत के बंटवारे के लिए ग्राम प्रधान पति अशोक कुशवाहा को फोन कर पंचायत में आने को कहा, तो प्रधान प्रतिनिधि ने उसे गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
राघव के अनुसार, उसका खेत पहले रेहन पर था, जिसे उसने हाल ही में छुड़वाया है। प्रधान प्रतिनिधि ने कुछ महीने पहले कहा था कि खेत छुड़वा लोगे तो बंटवारा कर दूंगा। लेकिन जब राघव ने फोन करके बंटवारे की बात की, तो प्रधान प्रतिनिधि ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि यह भी धमकी दी कि पुलिस प्रशासन से लाठी चलवाकर पिटवा दूंगा। इस धमकी भरे बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
घबराए राघव ने मामले को गंभीर मानते हुए नोनहरा थाना में प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ तहरीर दी है।इस मामले में नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस प्रकरण को लेकर चर्चा का माहौल है और लोग प्रधान प्रतिनिधि के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
