गाजीपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जमलापुर के सामने शाम को ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के दौरान दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रहे थे।
रजदेपुर निवासी समीर (14) और जाकिर हुसैन (15) जमलापुर के पास नई रेलवे लाइन पर घूम रहे थे। इसी दौरान नई रेलवे लाइन पर अचानक ट्रेन आ गई। दोनों किशोर को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी, जिससे धक्का लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों किशोर की मौत ट्रेन के धक्के से हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
