गाज़ीपुर। माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ददरी घाट, चोचकपुर घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु सकुशल एवं शांतिपूर्वक स्नान व पूजा-अर्चना कर सकें।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं थानाध्यक्ष करंडा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता बरतने, भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं, जिससे घाटों पर शांति और सुव्यवस्था बनी हुई है।
