
गाजीपुर – करंडा क्षेत्र से पंचायत व्यवस्था पर हमले का एक गंभीर मामला सामने आया है। गजाधरपुर गांव के बलजीत यादव ने पंचायत सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल गरमा दिया। आरोप है कि बलजीत ने पंचायत कर्मियों की छवि धूमिल करने के साथ-साथ विरोध करने पर खुलेआम गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित विनयशंकर यादव ने करंडा थाने में तहरीर देकर बताया कि बलजीत ने सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डाली थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बलजीत ने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि धमकी दी कि “जान ले लूंगा”।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बलजीत यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।