Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों के लिए लगाया बीमा शिविर, 56 सदस्यों...

गाजीपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों के लिए लगाया बीमा शिविर, 56 सदस्यों को मिला 10 लाख का दुर्घटना बीमा कवर

गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बीमा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में मुख्य डाकघर गाजीपुर परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बीमा शिविर के पहले चरण में प्रेस क्लब के 56 पंजीकृत पत्रकार सदस्यों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि प्रेस क्लब प्रत्येक वर्ष अपने सभी सदस्यों को यह सुविधा उपलब्ध कराता है। इसी क्रम में वर्ष 2025 के लिए प्रथम चरण में सदस्यों का बीमा कराया गया है। शेष सदस्यों का बीमा आगामी दिनों में अलग-अलग शिविरों के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान व सुविधा सुनिश्चित करना प्रेस क्लब की प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रेस क्लब न केवल अपने सदस्यों बल्कि पूरे जिले के पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा।

इस बीमा शिविर में प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण के.के., सचिव विनित दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय राजू, संजीव कुमार, रजत, संदीप शर्मा सोनू, अंजनी कुमार तिवारी सोनू सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने प्रेस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए इसे पत्रकारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button