
गाजीपुर: थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार (पुत्र श्याम नारायण राम), निवासी मोहब्बतपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर को धामुपुर भट्ठे के मोड़ से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना दुल्लहपुर में मु.अ.सं. 61/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह व उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।