
गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक ने बिहार बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान चोरी की गई 5 हार्सपॉवर की वैक्यूम मोटर पम्प के साथ शातिर चोर अखिलेश यादव (उम्र 19) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से महिंद्रा सुप्रो चारपहिया वाहन (UP61AT1968) भी बरामद हुआ। एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों को धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी समेत पुलिस टीम सक्रिय रही।