
गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र में प्रेमप्रकाश राय हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पीयूष राय उर्फ शैलेन्द्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को ईंट भट्ठा सवास क्षेत्र से की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी पीयूष राय (45 वर्ष), निवासी बूढनपुर, थाना सादात, प्रेमप्रकाश राय की हत्या में वांछित था।मामला मु0अ0सं0 80/2025 धारा 103(1)/352/351(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसके आधार पर उस पर आयुध अधिनियम की धारा 3/25 भी बढ़ाई गई है।गिरफ्तारी थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी से हत्या मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।