
गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का जंगीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार
कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश राय ने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“आज जो सम्मान और जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसे पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ निभाऊंगा।”

उन्होंने युवाओं को भाजपा की ताकत बताते हुए कहा कि युवाओं के जोश और ऊर्जा से 2027 का विधानसभा चुनाव फतह किया जाएगा।
भाजपा नेताओं की उपस्थिति
इस स्वागत समारोह में पूर्व चेयरमैन लालजी गुप्ता, भाजपा नेता संकठा मिश्रा, पारसनाथ गुप्ता, रामविलास यादव, प्रभुदयाल वर्मा, मुकेश गुप्ता, रामजी वर्मा, अशोक, अंकित साहू, रमाशंकर साहू, विनोद गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित पांडेय, कृष्ण मुरारी पटवा, पवन साहू, राज गुप्ता, रोहित गुप्ता और रामाशीष कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।
