गाजीपुर – विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद, जमानियां, नगर पंचायत जंगीपुर, दिलदारनगर एवं बहादुरगंज के अधिशासी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी से स्पष्टीकरण तलब किया।प्रभागीय निदेशक ने बैठक में जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 में जनपद को 41,14,100 पौधरोपण का लक्ष्य मिला है, जिसमें 30,64,100 पौधे अन्य विभागों और 10,50,000 वन विभाग द्वारा लगाए जाने हैं। अभी तक केवल 24,11,959 गड्ढों की खुदाई की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि अधिकांश विभागों ने शत-प्रतिशत खुदाई की जानकारी नहीं दी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग गड्ढा खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।डीसी मनरेगा को अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वर्ष 2024-25 में किए गए वृक्षारोपण का स्थल सत्यापन शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया।इसके अलावा चयनित 24 फिल्टर चेंबरों के पास कैन्ना प्रजाति के पौधे लगाने, गंगा व सहायक नदियों के किनारे खुले में शौच पर रोक व जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।