Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर: जिला जज, डीएम और एसपी ने संप्रेक्षण गृह व जिला कारागार...

गाजीपुर: जिला जज, डीएम और एसपी ने संप्रेक्षण गृह व जिला कारागार का किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय, जिलाधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बृहस्पतिवार को महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान जिला जज ने बंदियों से बातचीत कर उनके खान-पान, दैनिक उपयोग की सामग्री और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शौचालय और रसोईघर का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।इसके उपरांत निरीक्षण टीम ने जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर तथा सीसीटीवी संचालन व्यवस्था की जांच की। चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। अधिकारियों ने बैरकों में जाकर बंदियों के कार्ड पर दर्ज अगली पेशी की तिथि भी देखी। रसोईघर में प्रतिदिन बनने वाले भोजन के मेन्यू की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल परिसर में किसी भी दशा में मोबाइल या प्रतिबंधित उपकरण न पहुंच पाएं। इसके लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।महिला बंदीगृह में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस निरीक्षण का उद्देश्य बंदियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना बताया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button