गाजीपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या नौ हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब महाकुंभ से लौट रही पिकअप का डाला टूटने से श्रद्धालु सड़क पर गिर गए और डंपर ने उन्हें कुचल दिया। मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

