गाजीपुर – कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी में जनसमस्याओं को उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और समर्थकों पर दर्ज कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में आवाज बुलंद की है। जिले की शहर और जखनियां तहसीलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मुकदमों की वापसी की मांग की।प्रदेश सचिव व गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन “बाबू” ने कहा कि भाजपा सरकार अजय राय द्वारा सावन में श्रद्धालुओं को मिल रही झूठी सुविधाओं का खुलासा किए जाने से घबरा गई और 10 जुलाई को 10 लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने सरकार से तत्काल मुकदमे वापस लेने की मांग की।जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार असफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सावन में श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने की सरकारी घोषणाओं की जांच हो और लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।पूर्व विधायक अमिताभ दुबे और आईसीसी रविकांत राय ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए फर्जी मुकदमों का सहारा ले रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन तेज होगा।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।