
गाजीपुर – बिरनो बीआरसी पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ओमप्रकाश दुबे और खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर अविनाश कुमार राय को गाजे-बाजे के साथ भावभीनी विदाई दी गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महातिम सिंह यादव ने द्वय अधिकारियों का अंग तिलक और वैज लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिक्षकों ने अंगवस्त्र, मोमेंटो और फूलमालाओं से दोनों अधिकारियों का सम्मान किया। विदाई के दौरान ओमप्रकाश दुबे भावुक हो गए और कहा, “बिरनो में जो सम्मान मुझे मिला, उसे मैं जीवनभर नहीं भूलूंगा।” वहीं, अविनाश राय ने कहा कि बिरनो के शिक्षकों का प्रेम ही है कि उनकी विदाई पुनः यहीं से हो रही है।
कार्यक्रम के बाद शिक्षकों ने दोनों अधिकारियों को बैंड-बाजे के साथ जयरामपुर बाजार तक पहुंचाया। इस दौरान उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव, प्रवक्ता हरिओम यादव, शिवाकांत सिंह, बीरेंद्र यादव, प्रेमप्रकाश यादव, रामजी विश्वकर्मा, प्रमोद तिवारी, अभिषेक सिंह, मनीष राय, संतोष चौहान, प्रशांत सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। संचालन महातिम सिंह यादव ने किया।
