गाजीपुर। जनपद के विधानसभा जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेन्द्र यादव क्षेत्र के जनसमस्याओं और विकास में प्रदेश सरकार को रोड़ा बताते हुए नहीं थक रहे हैं और यही कारण है कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की बदहाली जस की तस बनी हुई है। सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करने के बाद भी जब इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई तो जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने सीएम से मुलाकात कर जर्जर सड़कों की स्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। सपा विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क जंगीपुर से सुभाखरपुर (आरीपुर) होते हुए रायपुर तक सम्पर्क मार्ग जिसकी दुरी लगभग 10किमी हैं। यह सड़क पीछले 7वर्षों से जर्जर तथा बदहाल हो चुकी हैं। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कई बार इस सड़क की बदहाली और लोगो की परेशानी के मुद्दे को विधानसभा में उठाया, धरना प्रदर्शन किया, डीएम, विभागीय मंत्री, अधिकारियों तथा मुख्य सचिव को पत्रक देकर अवगत कराया, वाबजूद इसके कोई सुनवाई नही हुई और समस्या जस की तस बनी है। बताया कि आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से लखनऊ में मुलाकात कर इस जर्जर व बदहाल सड़क की समस्या से उन्हें अवगत कराया तथा कार्यवाही की मांग की है। विधायक ने कहा कि सीएम ने आश्वासन तो दिया है लेकिन चूंकि मैं विपक्ष का विधायक हूं, इसलिए अब देखना होगा कि जनहित के इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जी कितना ध्यान देते हैं।
