Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर - मां के साथ बाजार गए बालक की ट्रक से कुचलकर...

गाज़ीपुर – मां के साथ बाजार गए बालक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

गाजीपुर जंगीपुर- सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से पाँच वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई! घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणो ने उसरगाव के पास घेर कर चालक सहित गाड़ी को पकड़ लिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। ख़बर है कि आज गुरुवार के दिन जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव निवासी अल्तमस पुत्र फैयाज उम्र पाँच वर्ष

सआदतपुर अपनी मां आतिया बानो के साथ जंगीपुर बाजार गया हुआ था खरीदारी करके वह मां के साथ ई रिक्सा से चट्टी पर उतर कर सड़क पार कर ही रहा था कि जंगीपुर की तरफ से तेज गति में आ रही ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद चालक मय ट्रक भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर ऊसर गांव के

पास पकड़ लिया।इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक के चपेट में आने से एक अबोध बालक की मौत हो गई है वहीं घटना में ट्रक चालक मय ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक की मां के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। मृतक के पिता फैयाज ने बताया कि दो पुत्रों में बड़ा था अल्तमश बहुत चंचल भी था इसलिए हम उसको ई रिक्शा में बिच में बैठने के बोलकर भेजे भी थे एक छोटा दो वर्ष का पुत्र अदनान है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button