गाजीपुर – समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और अन्य नेताओं ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बीच फल वितरण किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय “डॉ. लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन” में माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सांसद अफजाल अंसारी ने मुलायम सिंह यादव को सर्वसमाज का नेता बताते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का मजबूत स्तंभ कहा। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें संघर्ष की प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए सभी से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और जैकिशन साहू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों और वंचितों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। उनके विचार और सिद्धांत समाजवादी आंदोलन को दिशा देने वाले हैं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समाजवादी गीत भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि और अन्य वक्ताओं ने मुलायम सिंह के योगदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।