गाजीपुर – जिलाधिकारी एवं जिला उप संचालक चकबन्दी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद के 17 चकबन्दी प्रक्रियाधीन गांवों की गहन समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 6 नव-प्रसार के गांवों (बेमुआ, शेरपुर, ढोटारी, हटवार, मुरारसिंह, भैरोपुर) में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चकबन्दी कार्य चल रहा है, जबकि 11 गांवों में 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया लंबित है।

जिलाधिकारी ने पुराने गांवों की चकबन्दी प्रक्रिया को अगले दो वर्षों में पूरा करने और इसे नियमित रूप से मॉनिटर करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि तिलसड़ा, दरवेपुर, और तरांव (खानपुर) में चल रहे स्थगन आदेश को हटवाने के लिए उच्च न्यायालय में सशक्त पैरवी की जाए।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जन समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए चकबन्दी कार्यों को निष्पक्षता, पारदर्शिता, और समयबद्धता के साथ संपन्न करें।चकबन्दी कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और चकबन्दी न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबन्दी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उप संचालक चकबन्दी रमजान बख्श, और अन्य सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।
