गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा ग्राम पंचायत में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार देर शाम छठ घाट पर गांव निवासी शुभम यादव (26) अपने परिवार के साथ पूजा में शामिल होने पहुंचा था। शुभम हाथ-पैर धोने के लिए पोखरे के पास गया, लेकिन वहां सजावट के लिए लगाए गए जनरेटर से बिजली सप्लाई वाले तार में अचानक करंट आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार में गम का माहौल, छठ पूजा के उल्लास पर पसरा सन्नाटा
घटना के बाद शुभम के परिवार में मातम छा गया है। छठ पूजा के पवित्र अवसर पर परिवार और गांव में गमगीन माहौल हो गया। लोगों ने बताया कि छठ पूजा के लिए घाट पर सजावट की गई थी, और बिजली की उचित सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया था। जैसे ही शुभम उस तार के संपर्क में आया, वह हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में जुटी है।