गाजीपुर, 5 नवंबर – गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव के भदौरा बस स्टैंड स्थित घर में सो रही एक 17 वर्षीय युवती आराधना राय को रात में विषैले सांप ने डंस लिया, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, और युवती की मां गंगोत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
