Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: मुख्तार अंसारी गैंग के रियाज अंसारी ने मदरसा प्रबंधक को धमकाया,...

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी गैंग के रियाज अंसारी ने मदरसा प्रबंधक को धमकाया, 10 लाख की रंगदारी मांगी

गाजीपुर:मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य और बहादुरगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी एक बार फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में जेल से रिहा हुए रियाज पर मदरसा प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। हाफिज गनी, जो कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में एक मदरसे के प्रबंधक हैं, ने पुलिस को शिकायत दी कि रियाज अहमद ने उन्हें धमकाते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है।

मामला तब सामने आया जब हाफिज गनी ने बताया कि रियाज अहमद अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी ने मदरसे में अध्यापिका के रूप में फर्जी तरीके से नियुक्ति हासिल की थी। 2023 में इस फर्जी नियुक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अवैध रूप से वेतन आहरित करने का आरोप भी था। हाफिज का कहना है कि इसी मुद्दे को लेकर रियाज ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी है और मुकदमे को वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कासिमाबाद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जल्द ही रियाज अंसारी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस के अनुसार, रियाज अंसारी (कोड IS 191) मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सहयोगी है और उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी आवश्यक साक्ष्यों को एकत्र कर कार्रवाई की जाएगी।

पृष्ठभूमि

:मुख्तार अंसारी गैंग लंबे समय से पूर्वांचल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है। मुख्तार के मौत के बाद भी उसके चहेते चर्चा में बने हुए हैं इस गैंग से जुड़े कई सदस्यों पर हत्या, अपहरण, और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप हैं। रियाज का नाम हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद इस नए मामले में सामने आया है, जिससे मदरसे के प्रबंधक सहित कई लोग डरे हुए हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button