गाजीपुर: दिलदारनगर पुलिस ने ऑटो पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात अपराधी फिरोज खां को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त फिरोज खां पुत्र स्वर्गीय वारिस खां को एक ऑटो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।फिरोज खां गाजीपुर और चंदौली जिलों में कई गंभीर मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध हथियारों का कब्जा, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मामले शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि फिरोज खां एक कुख्यात अपराधी है, जिसका एचएस (हिस्ट्रीशीटर) नंबर 17 B है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना दिलदारनगर में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
