Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर में ‘ये दिवाली माय भारत के साथ’ कार्यक्रम का समापन, स्वच्छता...

गाजीपुर में ‘ये दिवाली माय भारत के साथ’ कार्यक्रम का समापन, स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त दिवाली के लिए जागरूकता अभियान

गाजीपुर – नेहरू युवा केंद्र, माय भारत, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, ट्रैफिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘ये दिवाली माय भारत के साथ’ कार्यक्रम का सफल समापन चितनाथ गंगा घाट पर हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत 27 अक्टूबर से हुई थी, जिसमें विशेष रूप से स्वच्छता, ट्रैफिक नियमों के पालन और प्रदूषण कम करने के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को पटाखों का न्यूनतम उपयोग करने की अपील की गई, जिससे दिवाली के दौरान होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह आग्रह किया गया, जिससे लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। आयोजकों ने बताया कि थोड़े समय का मनोरंजन भविष्य में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।पुरानी सब्जी मंडी और रोजा तिराहा जैसे स्थानों पर व्यापार मंडल और अन्य संगठनों के साथ मिलकर व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिससे गाजीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक प्रेरणा मिली।इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, युवा कोषाध्यक्ष नंद जी शर्मा, जिला मंत्री राम जी कुशवाह, नगर उपाध्यक्ष संजय वर्मा, जिला महामंत्री अच्छे लाल कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, मंत्री रंजन सिंह, नवीन जी जायसवाल, संदीप वर्मा, निर्गुण दास केसरी, पवन वर्मा, गणेश वर्मा, आदित्य वर्मा, और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button