Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalगाजीपुर - जंगीपुर चढ़ा राजनीति के भेंट, विधायक बेचारा जनता बेसहारा

गाजीपुर – जंगीपुर चढ़ा राजनीति के भेंट, विधायक बेचारा जनता बेसहारा

गाजीपुर के जंगीपुर लावा मोड़ से आरीपुर तक 10 किलोमीटर का मार्ग लगभग 10 वर्षों से खस्ताहाल है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन हादसा होता है। बारिश के दिनों में रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बीते 10 वर्षों में कई बार शासन और प्रशासन को पत्र लिखा गया। प्रदर्शन भी हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सड़क आज तक बन नहीं सकी।स्थानीय दुकानदार परशुराम ने कहा कि यह सड़क मात्र एक राजनीति का हिस्सा बनकर रह गया है। चुनाव आते ही गड्ढे में गिट्टी डालकर छोड़ दिया जाता है। जिस पर नेताओं की बड़ी-बड़ी गाड़ियां आसानी से निकल सके। आम जनता के लिए कोई नहीं सोच रहा है। स्थानीय राजू अहमद, बबलू शर्मा, संतोष बरनवाल, गोला, बृजेश यादव, बबलू बरनवाल ,सुरेश ठठेरा , सिराज अहमद ,सुनील गुप्ता, रवि जायसवाल ,भरत गुप्ता ने कहा कि कई बार मांग के बाद भी सड़क नहीं बन रही है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं के साथ ही राहगीरों का आना-जाना है लेकिन शान हो या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गुमनाम बने हुए हैं बारिश का मौसम आते ही लोगों के भीतर भय का माहौल व्याप्त हो जाता है। इस संबंध में जंगीपुर सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस सड़क के लिए मेरे द्वारा अनगिनत प्रयास किए गए हैं इस सड़क के लिए सड़क पर धरना, प्रमूख सचिव पीडब्ल्यूडी, डीएम से मिला सदन में आवाज उठाया लेकिन विपक्ष का विधायक होने के नाते जहां मांग को अनसुना किया जा रहा है वहीं जनता को जानबूझकर मौत के मुंह में ढकेला जा रहा है। अगर शासन का अनुमति मिले तो मैं इस सड़क के निर्माण के लिए अपनी पूरी निधि देने के लिए भी तैयार हूं शायद ठीक हो जाए लेकिन सत्ता में बैठे मगरूर लोगों के द्वारा जनता के दुख दर्द को नहीं ध्यान देना यह आने वाले कल के लिए भी शुभ संदेश नहीं है विद्यालय खुलने वाले हैं और बारिश का मौसम भी है ऐसे में बच्चे हो या राहगीर प्रतिदिन इस सड़क पर मजबूर होकर चलेंगे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button