Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर: जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण पर प्रदेश में जिले...

गाजीपुर: जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण पर प्रदेश में जिले को मिला प्रथम स्थान

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर ने सितम्बर माह में जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन-शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह सफलता शासन की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम है।

गाजीपुर के प्रभारी आईजीआरएस और समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों ने इस दिशा में सक्रियता दिखाई, जिसके फलस्वरूप जनपद को यह उपलब्धि प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जनसुनवाई को प्राथमिकता दी है और पर्ची सिस्टम को लागू करते हुए शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश जारी किए हैं।

सितम्बर माह के मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में गाजीपुर के 27 थानों में से 22 थानों ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन थानों ने उत्कृष्टता दिखाई उनमें मोहम्मदाबाद, नोनहरा, नन्दगंज, कासिमाबाद, खानपुर, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, शादियाबाद, जंगीपुर, गहमर, दुल्लहपुर, दिलदारनगर, बरेसर, भुड़कुड़ा, सुहवल, रेवतीपुर, करण्डा, रामपुर माँझा, महिला थाना, नगसर हाल्ट, और सैदपुर थाना शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है और भविष्य में भी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button