गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों, असलम उर्फ बिल्लर और हिमांशु यादव, को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को धमराव गांव के गेट के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। इनके पास से क्रमशः 3600 और 6400 रुपये बरामद हुए।अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 03.10.2024 को शहीद स्मारक धामुपुर के पास से एक व्यक्ति से फाइनेंस कलेक्शन का पैसा लूटा था। उनके साथ एक अन्य

अभियुक्त प्रिंस यादव भी था, जो अब मुंबई भाग गया है।पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा मु0अ0सं0- 145/24 धारा 309(4) बीएनएस में धारा 317(2) की बढ़ोतरी कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तार अभियुक्त:1. असलम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 इस्लाम, थाना भुडकुडा2. हिमांशु यादव पुत्र कमल किशोर यादव, मकदुमपुर, थाना भुडकुडा
बरामदगी:1. एक नीले रंग का बैग2. 10,000 रुपये नकदपुलिस टीम: उ0नि0 जगतपति मिश्रा व उनकी टीम, थाना दुल्लहपुर