Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता: माइक्रो फाइनेंस एजेंट से लूट करने वाले...

गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता: माइक्रो फाइनेंस एजेंट से लूट करने वाले 5 लुटेरे डकैती से पहले गिरफ्तार

गाजीपुर – नंदगंज थाना पुलिस ने 48 घंटे पहले हुई एक बड़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बूढ़नपुर नहर के पास हुई थी, जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 43 हजार रुपये लूटे गए थे। पुलिस ने लुटेरों को एक और डकैती की योजना बनाते समय धर दबोचा।

लूट की घटना:

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट समूह से रूपया लेकर वापस लौट रहा था, जब बूढ़नपुर नहर के पास लुटेरों ने उसे घेरकर 43 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस को लुटेरों की सूचना मिली कि वे एक और डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर मुडरभा मोड़ तिराहे के पास, नहर किनारे स्थित छोटेलाल चौहान के खंडहर मकान में छापा मारा। वहां पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से अवैध तमंचा, लूट की रकम में से 27,800 रुपये, और डकैती के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण जैसे प्लास, पेचकस, लोहा काटने की आरी, लोहे की सवरी और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।

गिरफ्तार लुटेरों के नाम:

  1. विकास सिंह यादव (पुत्र रामनवल सिंह यादव, निवासी डंडापुर)
  2. अभिनंदन चौहान (पुत्र छोटेलाल चौहान, निवासी मुडरभा)
  3. चंद्रहास चौहान संदीप (पुत्र आजाद, निवासी लक्ष्मणपुर)
  4. हरिभजन चौहान शाका (पुत्र जीवन चौहान, निवासी मुडरभा)
  5. दीपक कुमार (पुत्र मुराहू बिंद, निवासी पहलवानपुर)

डकैती की योजना:

पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि वे अगस्ता गांव में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने असलहा और आलमारी आदि काटने के लिए उपकरण जुटा लिए थे।

पुलिस टीम:

इस पूरी कार्रवाई को नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस टीम में एसआई आनंद गुप्ता, हेड कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल जमील अंसारी, अश्वनी पासवान, आलोक सिंह, मधुरेंद्र कुशवाहा, सत्यप्रकाश यादव और विनय नायक भी शामिल थे।

इस गिरफ्तारी से न सिर्फ लूट के मामले का खुलासा हुआ बल्कि एक और बड़ी डकैती की घटना को समय रहते रोका जा सका।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button