गाजीपुर । बिरनो विकास खंड क्षेत्र के बद्धुपुर गांव निवासी और पुर्व ग्राम प्रधान आकाश राजभर को मातृ शोक।
बता दें कि आकाश राजभर की माता सुमित्रा देवी 70 वर्ष पत्नि राजबली राजभर लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं इस दरम्यान आज बुधवार को शाम लगभग 6 बजे उनका निधन हो गया। उनके दो पुत्रों में आकाश और विकास के साथ ही भरा पुरा परिवार है। उनका अन्तिम संस्कार गाज़ीपुर के शमसान घाट पर दोपहर लगभग 12 बजे किया जाएगा। इस सूचना के बाद ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा हुआ है।
