गाजीपुर – गुरुवार को 78 वा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के राष्ट्रीय महान पर्व पर अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन तथा दिलावलपट्टी पंचायत भवन विद्यालय पर ध्वजारोहण किया गया विद्यालय के बच्चों तथा गांव के लोगों के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमें बच्चों के भारत माता की जय वंदे मातरम अमर शहीदों की जय के नारो के साथ पूरा माहौल देश के आजादी के जश्न में सराबोर हो गया विगत कुछ माह पहले 2024 की हाई स्कूल की बोर्ड की परीक्षा में गाजीपुर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली गांव

की ही बेटी निधि राजभर को ग्राम सभा द्वारा एक साइकिल व गांव के रहने वाले प्रमुख समाजसेवी व बिजनेसमैन अनूप कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के द्वारा एक टैबलेट (smartphone) देकर प्रोत्साहित किया गया इतना ही नहीं गांव के ही जय नारायण सिंह जिनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब हो चुका है उनको इलाज हेतु अनूप सिंह द्वारा ₹100000 (1 लाख )नगद सहयोग प्रदान किया . अनूप सिंह द्वारा किए गए इस महान कार्य का लोगों ने बहुत ही प्रशंसा किया आए हुए समस्त छात्र-छात्राओं तथा लोगों को ग्राम प्रधान द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई थी

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान चंद्रबली राजभर ग्राम प्रधान बद्धुपुर सुभाष राम समिति अध्यक्ष मंदन कुमार समाजसेवी अनूप सिंह बबलू सत्येंद्र सिंह प्रमोद सिंह राजकुमार वर्मा अखिलेश कुमार दिलावलपट्टी ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर जी पांचूप्रसाद गुड्डू शर्मा कल्पू राम शशि कुशवाहा पुनवासी यादव दीनदयाल शर्मा कन्हैयाकुशवाहा नवीन राजभर सुब्बा शर्मा शिवमूरत यादव प्रेम दत्त मन्नू आदि लोग सम्मिलित रहे अंत में कार्यक्रम के आयोजक व संचालक आकाश राजभर ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया ।

