Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर- ग्राम पंचायत की जमीन पर मजार और झाड़ फूंक,

गाज़ीपुर- ग्राम पंचायत की जमीन पर मजार और झाड़ फूंक,

गाज़ीपुर – शनिवार को विकास खंड क्षेत्र के ग्राम नसरुद्दीनपुर परगना पचोतर क्षेत्र के गोचर की जमीन खाता संख्या 266 व खसरा संख्या 565 जो लगभग 21 विश्व गोचर की जमीन है जिस पर सोनू द्वारा मजार बनाकर के अतिक्रमण करते हुए,झाड़ फूंक और समाज का ठगने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया,वह समाज को अंधविश्वास की तरफ प्रेरित करना व धर्म विरोधी गलत कार्य किया जा रहा है जिसका संज्ञान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल जनपद शाखा गाजीपुर के जिला मंत्री रमेश गुप्ता द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2024 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को शिकायत किया गया था जिसमें गोचर की जमीन से अतिक्रमण हटा करके उसे पर गौ सेवा जैसे गौशाला का निर्माण करने का मांग किया गया था जिसके क्रम में आज क्षेत्रीय कानून जितेंद्र सिंह वह सर्किल के लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान व आम जन के मौजूदगी में गोचर की जमीन की पैमाइश किया गया,और उस पर स्थित अतिक्रमण किया व झोपड़ी और गोमती को सोनू दर्जी को निर्देशित किया गया,और नया मजार वगुम्मज हटाने के लिए उच्च अधिकारी को आख्या प्रेषित किया जाएगा इस पर शिकायतकर्ता रमेश कुमार गुप्ता द्वारा जांच टीम से अनुरोध किया गया कि सही रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया जाए जिससे गोचर की जमीन को इन अतिक्रमण करता से मुक्त कराया जा सके,क्योंकि विगत वर्षों में अतिक्रमण हटाने के लिए उक्त गोचर जमीन को मुक्त करने के लिए पूर्व के लेखपाल व कानूनगो द्वारा आख्या प्रेषित किया जा चुका है,अगर मजार नहीं हटाया जाता है,तो अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला प्रशासन से मिलकर के धरना प्रदर्शन किया जाएगा शिकायतकर्ता को बताया गया ,
मौके पर ग्राम प्रधान सीताराम यादव और अतिक्रमण करता सोनू व शिकायतकर्ता रमेश कुमार गुप्ता संजय निखिल शर्मा संदीप पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button