Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradesh“पीतल के जेवर पहनाने वाली सरकार!” — सोने की महंगाई से लेकर...

“पीतल के जेवर पहनाने वाली सरकार!” — सोने की महंगाई से लेकर प्लेन हादसे तक, अखिलेश यादव का BJP पर चौतरफा हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महंगाई, धर्म, लोकतंत्र, विमान हादसा और आने वाले विधानसभा चुनाव—हर मुद्दे पर सरकार को घेरा और साफ कहा कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक ही नारा होगा: “भाजपा हटाओ”

सोना-चांदी महंगे, गरीबों की बेटियों पर मार

अखिलेश यादव ने सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि मौजूदा सरकार नहीं चाहती कि कोई गरीब अपनी बेटी की शादी में आभूषण खरीद सके।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा चाहती है कि लोग सोने के नहीं, पीतल के जेवर पहनें। जब से भाजपाई लोग सोना खरीदकर जमा करने लगे हैं, तब से सोने के दाम आसमान छू रहे हैं।”

 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का जानबूझकर अपमान

सपा प्रमुख ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से कथित बदसलूकी को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि “सरकारी अफसरों की हिम्मत नहीं कि बिना सरकार की शह पर शंकराचार्य का अपमान करें। यह जानबूझकर किया गया है क्योंकि सरकार के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं है।”

उन्होंने मांग की कि सरकार सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

कोरोना वैक्सीन और मौतों पर जांच की मांग

अखिलेश यादव ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “सुनने में आया है कि वैक्सीन लगवाने वालों में मौतें हुई हैं। सरकार को इसकी गिनती करानी चाहिए और इसे जनगणना में शामिल करना चाहिए ताकि इस पर रिसर्च हो सके।”

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम प्लेन हादसा: “सच सामने आना चाहिए”

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की विमान दुर्घटना को लेकर भी अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब हादसे के समय विजिबिलिटी तीन किलोमीटर थी, तो दुर्घटना कैसे हुई?
उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच, विमान निर्माता कंपनी की भूमिका और उसकी निर्माण प्रक्रिया की भी जांच की मांग की।

जातिवार जनगणना और “निगरानी कानून” पर चिंता

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में जातिवार जनगणना कराना जरूरी है। वहीं यूजीसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार एक ऐसा कानून लाने जा रही है, जिसके बाद “हम-आप जो भी खरीदेंगे, उसका पूरा हिसाब सरकार के पास होगा। सरकार देश और विपक्ष—सब पर कंट्रोल चाहती है।”

गुरसहायगंज में पार्टी नेता अनिल आर्य के आवास पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि “विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक ही मुद्दा होगा—भाजपा को सत्ता से हटाना।”

कुल मिलाकर, कन्नौज की धरती से अखिलेश यादव ने संकेत दे दिया कि 2027 की सियासी जंग में वह हर मोर्चे पर बीजेपी को घेरने के मूड में हैं—चाहे मुद्दा महंगाई का हो, आस्था का या लोकतंत्र का।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button