गाज़ीपुर – केंद्र सरकार के बजट के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुधांशु तिवारी ने बताया कि युवाओं के भविष्य के लिए युवाओं के रोजगार के लिए इसमें कोई भी ऐसा ऐलान न किया गया है जिससे युवाओं के चेहरे पर खुशी हो जिससे युवाओं का भविष्य अंधेरे से उजाले में जा सके यह बजट पूरी तरह से युवाओं के लिए विरोधी बजट है इस बजट में ना ही अग्नि वीर पर बात की गई है और ना ही किसानों के किसी मुद्दे पर बात की गई है जब देश का जवान और देश का किसान ही अंधेरे में है तो इस देश का भविष्य क्या होगा जब देश के बजट में युवाओं और किसनो की बात ही नहीं होगी तो इस बजट का कोई मायने ही नहीं है। इससे यह कहने में कोई गुरेज नहीं की यह बजट देश के लिए झुनझुना है।