Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalप्राचार्य परिषद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का गठन सर्वसम्मति से

प्राचार्य परिषद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का गठन सर्वसम्मति से

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्राचार्य परिषद का गठन आज जौनपुर स्थित गोल्डन ट्री होटल में सर्वसम्मति से किया गया। इस बैठक में परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने नये पदाधिकारियों का चयन किया।चुनाव प्रक्रिया में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक को महामंत्री, प्रोफेसर शंभू नाथ चौहान को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर सुधाकर सिंह को संयुक्त मंत्री और प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।बैठक में प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश पाण्डेय, प्रोफेसर सुनील सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय, प्रोफेसर विजय कुमार राय, प्रोफेसर दिवाकर सिंह और प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी प्राचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह परिषद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और हम मिलकर विद्यार्थियों के हित में कार्य करेंगे।” महामंत्री प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक ने भी परिषद के गठन को विश्वविद्यालय के शैक्षिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।यह परिषद महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य न होने के बाद गठित की गई है, जिससे विश्वविद्यालय में समन्वय और सहयोग बढ़ेगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button