गाजीपुर। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जिले में विशेष अभियान चलाया गया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.सी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।अभियान के दौरान 18 व 19 सितम्बर को जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। 18 सितम्बर को बाराचवर मुहम्मदाबाद स्थित शिवम जलपान गृह से बर्फी और खोया का नमूना, वहीं पातालगंगा चट्टी पर स्थित शिवम एंड शुभम किराना स्टोर से चाय और बादाम के नमूने संग्रहित किए गए। 19 सितम्बर को रिलायंस रिटेल लिमिटेड, मालगोदाम रोड से सिंघाड़ा आटा (ग्रह लक्ष्मी ब्रांड), कूट्टू आटा, केला पापड़, साबूदाना, देशी घी (ज्ञान ब्रांड) और मूंगफली के नमूने लिए गए।सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।