गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में 19 जुलाई 2025 को ग्राम उतरांव में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल—ज्वैलरी, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।घटना के अनुसार, अज्ञात चोरों ने दिलीप वर्मा के घर में घुसकर ज्वैलरी, मोबाइल फोन व अन्य सामान की चोरी की थी। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाने पर मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक दिनेशचन्द्र कौशिक और रामानन्द यादव की टीम ने 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पहराजपुर स्थित एक बगीचे से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकद, एक पीली धातु की चैन, एक जोड़ी पायल और दो लॉकेट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों में संतोष चौहान, संगीता देवी, प्रमिला देवी, अमरजीत और किशन डोम शामिल हैं। सभी आरोपी लट्ठूडीह गांव के निवासी हैं। इन सभी के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।फिलहाल सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है और नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।