गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह दिनांक 31 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस सेवा में 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर पुलिस उपाधीक्षक श्री चोब सिंह एवं उपनिरीक्षक श्री हरिश्चन्द्र को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने दोनों अधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। उन्होंने पुलिस बल में उनके योगदान की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की तथा सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किल क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन भी समारोह में शामिल हुए।
सेवा विवरण के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक श्री चोब सिंह ने 1 अक्टूबर 1984 को आरक्षी पद से भर्ती होकर कुल 40 वर्ष 29 दिवस की सेवा दी। वहीं उपनिरीक्षक श्री हरिश्चन्द्र ने 1 अक्टूबर 1985 को आरक्षी ना0पु0 पद से भर्ती होकर लगभग 40 वर्ष की सेवा पूर्ण की। दोनों का कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा।
समारोह में पुलिस परिवार द्वारा उनके योगदान को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।














