गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके पूर्व पति ने फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका वंदना (35 वर्ष), जो वर्तमान में अपने पति शैलेंद्र कुमार के साथ दिल्ली में रहती थी, खेत में चरी काटने आई थी। तभी उसका पूर्व पति जयप्रकाश राम, जो पहले से खुन्नस खाए बैठा था, मौका देखकर फावड़े से उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। वारदात के बाद उसने वंदना को खेत में ही गाड़ दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।इस हमले में वंदना की जेठानी कौशल्या भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वंदना के तीन छोटे बच्चे हैं — शिवानी (7 वर्ष), आर्यन (6 वर्ष) और कल्लू (1 वर्ष)। बताया जा रहा है कि वंदना ने करीब 10 साल पहले जयप्रकाश को छोड़कर शैलेंद्र से शादी कर ली थी, जिससे जयप्रकाश रंजिश रखता था।शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।