Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: जानलेवा हमला करने वाले ₹25,000 के इनामी समेत...

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: जानलेवा हमला करने वाले ₹25,000 के इनामी समेत तीन बदमाश घायल/गिरफ्तार

गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर और थाना सैदपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान थाना क्षेत्र में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले ₹25,000 के इनामी बदमाश समेत कुल तीन शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष खानपुर अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय भुझउआ की तरफ से तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के आते दिखे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वे मोटरसाइकिल से पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए भागने लगे। थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम और थाना सैदपुर को सूचना दी गई और बदमाशों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया।थाना सैदपुर की टीम ने बूढ़ीपुर मोड़ के पास घेराबंदी की, जहां बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से देसी तमंचों से तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उन्हें तत्काल उपचार हेतु सीएचसी खानपुर भेजा गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव, निवासी ग्राम कूड़ालंबी, थाना खानपुर (₹25,000 इनामी)

2. विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर, निवासी ग्राम नरकटा फोक, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर

3. देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी ग्राम कैंथवलिया, थाना खानपुर

बदमाशों के पास से 02 देसी तमंचा (.315 बोर एवं .312 बोर), 03 खोखा कारतूस एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की थी।पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button