Monday, December 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeखानपुर पुलिस का क्रैकडाउन: अन्तर्राज्यीय चोरों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार

खानपुर पुलिस का क्रैकडाउन: अन्तर्राज्यीय चोरों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक घायल, दो चोरी के ट्रैक्टर बरामद

गाजीपुर – थाना खानपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक अभियुक्त को घायल कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मौके से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस तथा 02 चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

गुरुवार की देर रात्रि मे थाना प्रभारी खानपुर एवं उपनिरीक्षक औरंगजेब खाँ की टीम बहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरिहरपुर से चोरी हुआ ट्रैक्टर चोलापुर वाराणसी बेचने ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की।

पुलिस को रौंदने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल

तेलियानी पुलिया के पास जैसे ही चोरी का ट्रैक्टर दिखाई दिया, पुलिस ने रुकने का इशारा किया। ड्राइवर घबरा गया और उसने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। कुछ ही देर में दूसरा चोरी का ट्रैक्टर भी पहुँचा, जिसके चालक ने भी पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की।

पुलिस की चेतावनी पर भी नहीं रुके, जिसके बाद थाना प्रभारी ने हवा में फायर किया। तभी ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

दोनों ट्रैक्टर चोरी के, एक गाजीपुर और एक बिहार से चोरी

पूछताछ में पता चला कि—

पहला ट्रैक्टर मु.अ.सं. 307/2025 थाना खानपुर से जुड़ा हुआ चोरी का वाहन था।दूसरा ट्रैक्टर मु.अ.सं. 296/2025 थाना दुर्गावती, बिहार से चोरी किया गया था।घायल अभियुक्त को तत्काल CHC खानपुर भेजा गया तथा अन्य तीनों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं आपराधिक इतिहास

1. बलवन्त सिंह यादव (घायल/गिरफ्तार)

निवासी: ग्राम नसीरपुर, थाना रेवतीपुर, गाजीपुर

उम्र: 28 वर्ष

14 मुकदमों में वांछित, जिनमें मारपीट, अवैध हथियार, एनडीपीएस, चोरी, बीएनएस की विभिन्न धाराएँ शामिल।

2. उमेश यादव

निवासी: महराजगंज शेखपुर, थाना कोतवाली, गाजीपुर

गंभीर धाराओं सहित 5 मुकदमे दर्ज, जिनमें एससी/एसटी एक्ट भी शामिल।

3. मनीष यादव उर्फ गोलू

निवासी: समनापुर, थाना कोतवाली, गाजीपुर

कई अपराधिक मामलों जैसे 323, 325, 506 भादवि, अवैध हथियार व बीएनएस धाराएँ शामिल।

4. बजेश यादव

निवासी: बसका, थाना गहमर, गाजीपुर

अवैध हथियार व ट्रैक्टर चोरी के मामलों में वांछित।बरामदगी

01 अवैध तमंचा .315 बोर

01 खोखा कारतूस

  • 01 जिंदा कारतूस

2 चोरी के ट्रैक्टर

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष खानपुर – श्री राजीव पाण्डेय

2. उपनिरीक्षक – श्री कमलभूषण राय

3. उपनिरीक्षक – औरंगजेब खाँ

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button