
गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के टांडा बैरख में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बिल्डिंग सामग्री से लदा ट्रैक्टर एक छात्र को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मजदूर गरीब राम (55) की मौके पर ही मौत हो गई और 8 वर्षीय छात्र डेनियल यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक शुभम मौर्या बहरियाबाद के चकफरीद गांव से बालू-सीमेंट लेकर बख्शूपुर जा रहा था। रास्ते में अचानक डेनियल सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर पलट गया। ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर टांडा बैरख मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों ने दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।