गाजीपुर – उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि जनपद के चार विकास खंड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में गाजीपुर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
भर्ती शिविरों की तिथियां और स्थान निम्नलिखित हैं:
28 और 29 जून को मरदह ब्लॉक
3 और 4 जुलाई को बिरनो ब्लॉक
5 और 7 जुलाई को करंडा ब्लॉक
8 और 9 जुलाई को गाजीपुर सदर ब्लॉक
डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो पूरे भारत और विदेशों में सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।इन शिविरों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
सुरक्षा सैनिक पद के लिए आवश्यक योग्यताएं:शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल पास लंबाई: 167.5 सेंटीमीटर सीना: 80-85 सेंटीमीटर आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष वजन: 56 से 90 किलो के बीच सुपरवाइजर पद के लिए आवश्यक योग्यताएं: शैक्षिक योग्यता: इंटरमीडिएट पास आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष अच्छा व्यक्तित्व होना आवश्यक इच्छुक बेरोजगार युवा अपनी सुविधानुसार निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खंडों में आयोजित भर्ती शिविर में साक्षात्कार हेतु भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए 350 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।पंजीकरण के बाद चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहाँ एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उन्हें बनारस, गाजीपुर, प्रमुख होटल, मंदिर, रेलवे, मेट्रो, अस्पताल, विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या मंदिर आदि स्थानों पर स्थायी तैनाती दी जाएगी।