Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedदुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही आठ गिरफ्तार, अभियान जारी

दुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही आठ गिरफ्तार, अभियान जारी

गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 07 अक्टूबर 2025 को थाना दुल्लहपुर पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उ0नि0 नारायण पाठक मय हमराह टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 236/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 110, 191(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण को अग्रेतर संज्ञेय अपराधों से रोकने हेतु जनसुनवाई हेल्प डेक्स से 170/135/126 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक यादव पुत्र केदार यादव निवासी ग्राम सिखड़ी थाना दुल्लहपुर, सरवन पासवान पुत्र स्व. रामजनम पासवान निवासी महुवारी थाना नोनहरा, रोशन यादव पुत्र वकील यादव निवासी महेर थाना बिरनो, दीन दयाल राजभर पुत्र राम पूजन राजभर, विशाल राजभर पुत्र लालमन राजभर, विशेख उर्फ बब्बी पुत्र परमेश राजभर, विशाल राजभर पुत्र राम स्वरूप राजभर तथा राकेश राजभर पुत्र पारस राजभर सभी निवासी ग्राम विजहरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाज़ीपुर शामिल हैं।पुलिस ने सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button